ऋषिकेश। हरिद्वार जनपद के लक्सर में तैनात एसडीएम संगीता कनौजिया की गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया।
विगत 26 अप्रैल को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। उप जिलाधिकारी ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी ने इस बात की जानकारी दी।लक्सर से हरिद्वार आते हुए एक ट्रक ने एसडीएम संगीता की गाड़ी को टक्कर मार दी थी। भीषण हादसे में चालक गोविंद राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी, जबकि एसडीएम संगीता गंभीर रूप से घायल हो गईं थी। उन्हें गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। जहां उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था। इलाज के दौरान उनकी सर्जरी भी कराई गई थी, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उनको बचाया नहीं जा सका। उन्होंने गुरुवार की सुबह दम तोड़ दिया।