पिथौरागढ़। वालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के जन्मदिन पर पिथौरागढ़ के युवाओं ने जिला अस्पताल में रक्तदान किया। इस अवसर पर आशीष शर्मा ने आर्मी वेलफेयर फंड के पांच हजार रुपये की धनराशि दी। आशीष शर्मा अभिनेता अक्षय कुमार के फैन हैं और उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। रक्तदान करने के मौके पर किशोर कैल्विन धामी, रितिक खर्कवाल, दीपक लोहिया, रोहित, योगेश भट्ट, हिमांशु गड़कोटी, हिमांशु पटेल, गौरव भट्ट उपस्थित रहे।