धारचूला(पिथौरागढ़)। तवाघाट लिपुलेख सड़क मलघाट नामक स्थान पर बोल्डर और मलबा गिरने से बन्द है। जिसके कारण स्थानीय लोगो के साथ साथ सुरक्षा बलों को भी आवाजाही करने में दिक्कतें हो रही है। सड़क बंद होने के कारण आदि कैलाश यात्रा दल के 19 वें दल के कुल 27 सदस्य ओम पर्वत और आदि कैलाश की यात्रा पूरी करने के बाद शुक्रवार से बुदि में फंसे है।

केएमवीएन धारचूला के प्रबंधक धन सिंह बिष्ट ने बताया कि मलघाट में दो दिन से सड़क बन्द होने के कारण 21 वे दल के 15 यात्रियों को डीडीहाट में ही रोका गया है, 19 वें दल के 27 यात्री बुदि में फंसे है। 20 वे दल के 24 यात्री को नारायण आश्रम दर्शन के लिए भेजा है।बीआरओ के अधिकारी ने बताया कि मलघाट में खड़ी चट्टान से लगातार बोल्डर और मलवा आने के कारण सड़क खुलने में दिक्कतें आ रही है। उन्होंने बताया कि दो से तीन में सड़क खुलने की उम्मीद जताई है*मलघाट में लगातार बोल्डर और मलवा गिरने से पैदल आवजाही भी काफी जोखिम भरा है। लोगो ने प्रशासन और बीआरओ से शीघ्र सड़क खोलने की मांग की है।