चंपावत। चम्पावत के लापता एसडीएम सदर अनिल चन्याल का पता चल गया है। इससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया है कि एसडीएम से उनकी बात हो गई है। वे शिमला में हैं और उनका कहना है कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण वे इलाज के लिए आकस्मिक रूप से शिमला चले गए थे।मामले के जांच कर रहे अधिकारी कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि सुबह एसडीएम की लोकेशन ट्रेस की गई थी। जिससे उनकी लोकेशन शिमला में मिली थी। इसके बाद उनसे संपर्क साधने का प्रयास किया गया।।शिमला में लोकेशन मिलने पर प्रशासन के साथ ही उनके शुभचिंतकों ने भी राहत की सांस ली है। बता दें कि सोमवार को एसडीएम के लापता होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद प्रशासन उनकी खोजबीन में जुट गया था।