चंपावत। चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मौनकांडा के जर्जर शौचालय की छत गिरने से एक 8 साल के छात्र की मौत हो गई जबकि तीन बच्चे घायल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को प्राथमिक विद्यालय के परिसर में बने पुराने शौचालय की छत गिर गई। इसकी चपेट में आने से तीसरी कक्षा में अध्ययनरत छात्र आठ वर्षीय चंदन सिंह पुत्र गोधन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छात्रा सोनी पुत्री श्याम सिंह, रिंकू पुत्र गोधन सिंह और छात्रा शगुन पुत्री श्याम सिंह घायल हो गई हैं। सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत बचाव टीमें मौके के लिए रवाना हो गई। डीएम भी मौके के लिए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब बच्चे खेल रहे थे।