देहरादून। आबकारी विभाग ने राजधानी के माजरी माफी में नकली शराब के गोदाम का भंडाफोड़ किया है। यहां से 150 पेटी नकली शराब जब्त की गई है। मौके से एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग के होलोग्राम और डिफेंस सेल के लेबल भी बरामद हुए हैं। शराब महंगे ब्रांड का बताकर अवैध रूप से सप्लाई की जा रही थी। आबकारी विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान ने बताया कि कुछ दिन पहले माजरी माफी क्षेत्र में नकली शराब बनाने की सूचना मिली थी। बुधवार को वहां एक मकान में छापा मारा गया तो भारी मात्रा में खाली और भरी हुई शराब की बोतलें मिलीं। कुछ पेटियों में भी शराब की पैकिंग की जा रही थी । आबकारी की टीम को देखकर कुछ लोग भाग गए जबकि अमित नेगी निवासी पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार कर लिया गया।