अल्मोड़ा। मूसलाधार बारिश से कई सड़कों में मलबा आ गया। अल्मोड़ा हल्द्वानी मोटर मार्ग में कैंची धाम के समीप पाडली की पहाड़ी से कार में भारी बोल्डर गिरने से एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुए लोग मुरादाबाद से आए थे। पाडली के समीप पहुंचते ही पहाड़ी से एक बोल्डर आकर कार पर गिर गया। जिससे कार का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही खैरना पुलिस चौकी इंचार्ज टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। कार में सवार लोगों को पेट्रोलिंग वाहन से सीएससी गरमपानी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने हादसे में गंभीर हालत जितिन दिवाकर (35) पुत्र राम चरण निवासी मुरादाबाद को मृत घोषित कर दिया।अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।
इधर मूसलाधार बारिश से कई सड़कों में मलबा आने से यातायात ठप हो गया। अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सड़क में पनार के समीप मलबा आने से सुबह यातायात ठप रहा। घाट पिथौरागढ़ सड़क पर दिल्ली बैंड में भी पहाड़ी से पत्थर गिरते रहे। चंपावत टनकपुर सड़क स्वाला में बंद है। सड़क का लगभग 30 मीटर हिस्सा ध्वस्त होने से सड़क के स्थान पर खाई बन गई है।