बागेश्वर। सोमवार को सरयू पुल से एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से नदी में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जल पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने उसे सुरक्षित नदी से निकाल लिया।
सोमवार को बागेश्वर के थकलाड निवासी 42 वर्षीय नारायण सिंह ने अचानक नदी में छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों ने उसे देख लिया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। जल पुलिस, फायर आदि के जवानों ने बहते हुए व्यक्ति की खोजबीन शुरू की और उसे विकास भवन के समीप से सुरक्षित निकाल लिया। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। इससे पूर्व भी चार लोग सरयू नदी में बह गए थे, जिनका अभी तक पता नहीं लग पाया है। सोमवार को नदी में कूदने के बावजूद सुरक्षित बचा लिया गया व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।