पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के सीमांत इंजीनियरिंग कालेज के पूर्व निदेशक के खिलाफ विरूद्ध भ्रष्टाचार, वित्तीय व प्रशासनिक अनियमितताओं के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। जांच में 15 लाख से अधिक का गबन पाया गया था।
डॉ. हेमन्त कुमार जोशी, कुलसचिव नन्ही परी सीमान्त इन्जीनियरिंग संस्थान, पिथौरागढ़ के माध्यम से कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी थी। जिसमें कहा गया कि तत्कालीन निदेशक डा. अम्बरीष शरण विद्यार्थी के विरूद्ध भ्रष्टाचार, वित्तीय व प्रशासनिक अनियमितताओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के द्वारा जांच की गयी थी। जांच में डा. अम्बरीष शरण विद्यार्थी द्वारा 15,35,111/- रूपयों का गबन करना पाया गया। जिसकी जांच आख्या जिलाधिकारी द्वारा शासन को भी प्रेषित की गई थी । तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में डॉ. अम्बरीष शरण विद्यार्थी के विरूद्ध धारा 409 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।