पिथौरागढ़। राज्य के 127 खिलाड़ियों का दल नेशनल गेम्स में विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करेगा। दल चार अधिकारियों के साथ 27 को गुजरात रवाना होगा। दल में पिथौरागढ़ के जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेंद्र लुंठी ऑफिशियल की भूमिका में रहेंगे। उनकी इस उपलब्धि पर जिले में खुशी की लहर है। वह लंबे समय से खेलों से जुड़े हैं।

गुजरात में 29 सितंबर 12 अक्बतूर तक गुजरात में होने जा रहे 36वें नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करने के लिए विभिन्न खेलों में 127 खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे। एक्वेटिक्स और आर्चरी के छह-छह, एथलेटिक्स के 20, बैडमिंटन के 11, बास्केटबॉल के 12, बॉक्सिंग के नौ, कैनोइंग के चार, साइक्लिंग के दो, तलवारबाजी के चार, जूडो के नौ, रोलर स्केटिंग का एक, रोइंग के 10, शूटिंग, स्क्वास, वुशु के पांच-पांच और योगासन के 13 खिलाड़ी शामिल हैं। उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने बताया कि इन खिलाड़ियों के साथ 39 कोच, मैनेजर, सपोर्टिंग स्टाफ और उत्तराखंड ओलंपिक संघ के छह सदस्यों का ऑफिशियल स्टॉफ प्रतिभाग करेगा। शेफ द मिशन के महेश जोशी, डिप्टी शेफ द मिशन महेंद्र सिंह लुंठी, विमल चौधरी, कौशल किशोर सिंह शामिल रहेंगे।