धारचूला(पिथौरागढ़)। आपदा के कारण बेघर हुए खोतिला गांव के बच्चों की मदद के लिए घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी आगे आई है। सोसाइटी ने गुरुवार को धारचूला पहुंचकर शिविर में रह रहे बच्चों को कापी किताबें और खेल का सामान दिया।
9 सितंबर को खोतिला में आये आपदा से बेघर हुए स्कूली बच्चों के अपने अपने घरों के मलबे में दबने के साथ ही, कॉपी,किताबें और जरूरी चीजें काली नदी में बह गई थी। गुरुवार को घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अजय ओली, वॉलिंटियर उमेश सामन्त,और चन्द्रा भट्ट द्वारा जवाहर नबियाल स्टेडियम में रह रहे 68 आपदा पीड़ित बच्चों को कॉपी किताब, कपड़े, बैग और खेलने की सामग्री फुटबॉल, चेस, कैरम बोर्ड, बेडमिंटन और महिलाओं को सैनेटरी पैड सहित अन्य जरूरी सामग्री का वितरण किया गया। घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अजय ओली ने आपदा पीड़ित परिजनों और उनके बच्चों को मदद करके कुछ राहत देना का प्रयास किया है। जरूरत पड़ने पर आगे भी संस्था सहयोग करेगी।
संस्था अध्यक्ष अजय और चंद्रा भट्ट द्वारा जीजीआइसी धारचूला में जागरूकता अभियान और मोटिवेशनल सेशन भी चलाया गया। इसमें बच्चों को मोटिवेट किया गया और साथ ही उन्हें पॉक्सो एक्ट को लेकर जागरूक किया गया। आपदा पीड़ित मोनिका देवीऔर काजल देवी सहित अन्य परिजनों ने घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी का आभार प्रकट किया। इसके अलावा जिला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र सती के निर्देश पर उपखंड आशाराम चौधरी ने स्टेडियम जाकर आपदा पीड़ित स्कूली बच्चों की समस्याएं सुनीं और हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया।