पिथौरागढ़। नगर के दौला वार्ड में सभासद भावना नगरकोटी की पहल पर क्षेत्रीय विधायक मयूख महर की अध्यक्षता में खुली बैठक आयोजित हुई। बैठक में लोगों ने विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। विधायक ने सभी विभागों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।

बैठक में वार्डवासियों ने नियमित रसोई गैस की आपूर्ति नहीं होने की समस्या बताई। इस पर एजेंसी की ओर से हर माह 17 तारीख को सुबह 11बजे गैस का वाहन क्षेत्र में लाकर आपूर्ति करने का आश्वासन दिया गया। लोगों द्वारा झूलते बिजली के तारों से करंट का खतरा बताते हुए इसे दुरुस्त करने और नए पोल व ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की। इस पर संबंधित अधिकारियों ने दस पोल लगाने और तारों को दुरुस्त करने की बात कही। डेढ़ माह तक पानी नहीं आने के बावजूद बिल दिए जाने का मामला उठाने पर जल संस्थान ने बिल माफ करने को लेकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। लोगों ने पालिका से आ‌ए अधिकारियों के समक्ष मार्गों का सुधार करने की मांग उठाई। कृषि विभाग की ओर से किसानों के केसीसी फार्म भरे गए। विधायक महर ने सभी को तीन माह के भीतर समस्याओं का समाधान करने को कहा। बैठक में बड़ी संख्या में वार्ड के लोग मौजूद रहे।