पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री घोषणा के तहत स्वीकृत एक करोड़ 74 लाख रुपए की मुनस्यारी पेयजल योजना की जांच पर अंतरिम कार्यवाही नहीं हुई तो दो अक्टूबर को जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया जिला अधिकारी कक्ष के भीतर बेमियादी अनशन शुरू कर देंगे। मर्तोलिया ने आज इस आशय का पत्र जिला अधिकारी पिथौरागढ़ को ईमेल से भेज दिया है।

ग्राम पंचायत बूंगा, मल्ला घोरपट्टा के लिए बन रही मुनस्यारी पेयजल योजना में गंभीर अनियमिताओं की शिकायत के बाद दो साल से जिला अधिकारी द्वारा गठित टास्क फोर्स से जांच चल रही है।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने बताया कि जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद वर्ष 2021 में तत्कालीन जिला अधिकारी ने दो टैंक तोड़ने तथा एक टैंक को पानी भर कर ट्रायल करने का आदेश दिया था।
जिसका एक साल बीत जाने के बाद भी अनुपालन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि एक साल में 11 पत्र लिखे जाने के बाद भी जल निगम डीडीहाट मामले को दबा रही है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार को बचाने के लिए जल निगम डीडीहाट रोज नये तरीके निकाल कर ठेकेदार को बचा रहे है।
उन्होंने कहा कि अंतरिम कार्यवाही के लिए तीनों टैंकों को तोड़ने, ठेकेदार सहित जल निगम के दोषी अवर अभियंता, सहायक अभियंता, अधिशासी अभियंता , अधीक्षण अभियंता के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि नहीं किए जाने पर वे दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर जिला अधिकारी पिथौरागढ़ के कक्ष के भीतर अनशन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ठेकेदार से मिलकर इस मामले को भटका रहे है, जिन्हें जनता के सामने एक्सपोजर किया जाएगा।