पिथौरागढ़। ऋषिकेश के रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता की हत्या करने के मामले में प्रदेश भर में जनता में जबरदस्त गुस्सा है। विभिन्न जिलों में आरोपी पुलकित आर्य को फांसी की सजा देने मांग को लेकर प्रदर्शन हुए और पुतले फूंके गए। विभिन्न स्थानों पर तमाम संगठनों ने मोमबत्ती जलाकर अंकिता को श्रद्धांजलि दी और दोषियों को फांसी देने की मांग उठाई।
शनिवार को पिथौरागढ़ के गांधी चौक में उक्रांद पिथौरागढ द्वारा पौड़ी की बालिका अंकिता भंडारी की हत्या की भर्त्सना करते हुए हत्यारों को फांसी दिए जाने की माँग की। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दिए और मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष चंदशेखर पुनेरा सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।पिथौरागढ़ में कांग्रेसियों ने हत्याकांड के विरोध में सरकार का पुतला दहन किया। बेरीनाग के राईआगर में देर शाम युवाओं सहित विभिन्न संगठनों ने कैंडिल मार्च निकाला। दोषियों को फांसी देने की मांग की।
धारचूला में अंकिता हत्याकांड को लेकर सीमांत धारचूला में लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष नंदा बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए अंकिता के दोषियों को फांसी देने की मांग करते हुए राज्य सरकार का गांधी चौक में पुतला फूंका। इस दौरान वक्ताओं ने अंकिता हत्याकांड के दोषियों को जघन्य अपराध के लिए फांसी देने की मांग करते हुए राज्य सरकार पर भी जमकर हमला किया। शीघ्र न्याय नहीं मिलने पर महिलाओं ने सड़कों में उतर कर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी। इस दौरान महिला जिला अध्यक्ष नंदा बिष्ट,सभासद प्रेमा कुटियाल, गंगोत्री रौतेला,सभासद जानकी गुंज्याल, ब्लॉक महामंत्री दीपक बिष्ट,संदीप वर्मा,सज्जाक,रूप सिंह दानू,विक्रम पारिख,अरविंद सेलवान,जीवन बिष्ट,नवनीत रौतेला,हरीश धामी,आदि सहित कई लोग मौजूद रहे।