पिथौरागढ़। पिथौरागढ़-घाट सड़क दिल्ली बैंड में मलबा आने से फिर से यातायात के लिए बंद हो गई है। इस सड़क के सोमवार शाम तक यातायात के लिए खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।
बता दें कि मूसलाधार बारिश के कारण पिथौरागढ़-घाट मोटर मार्ग घाट और दिल्ली बैंड में मलबा आने से बंद हो गया था। दिन में पहाड़ी से मलबा गिरने से एक मोटरसाइकिल सवार युवक भी घायल हो गया था जिसका जिला अस्पताल में उपचार किया गया।जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान और तहसीलदार पंकज चंदोला ने मौका मुआयना भी किया था। एनएच ने मशीनें लगाने के बाद मलबा हटाकर शाम पांच बजे यातायात सुचारु किया गया था। इसके बाद दोनों ओर फंसे वाहनों का संचालन शुरू हुआ।
शाम लगभग सात बजे के बाद दिल्ली बैंड और गुरना में फिर भारी मात्रा में मलबा आ गया। मलबा आने से मैदानी क्षेत्रों से पिथौरागढ़ की ओर आ रहे लगभग 15 से 20 वाहन गुरना में फंस गए। इन वाहनों को निकालने के लिए जेसीबी लगाई गई है। तहसीलदार पंकज चंदोला मौके पर हैं। दिल्ली बैंड में काफी मलबा आने की सूचना है। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम तक यातायात बहाल हो सकता है। सोमवार को लोगों को थल-सेराघाट होते हुए मैदानी क्षेत्रों के लिए आवाजाही करनी पड़ सकती है।उधर चंपावत जिले में एनएच स्वाला और धौन के बीच मलबा आने से बंद सड़क भी नहीं खुल पाई है।