पिथौरागढ़। मलबा आने से बंद पिथौरागढ़- घाट सड़क में गुरना के पास पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे है। सोमवार को पिथौरागढ़ की ओर आ रही एक ईको कार के ऊपर मलबा गिर गया। इस हादसे में कार सवार दो लोग बाल-बाल बच गए जबकि कार को नुकसान पहुंचा है। इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी है। गुरना मंदिर की ओर जेसीबी खड़ी कर अवरोध बनाया गया है। पिथौरागढ़ से घाट की ओर जाने वाले वाहन धमौड़ और गुरना में रोके गए हैं।पिथौरागढ़-घाट सड़क में दिल्ली बैंड में भारी मात्रा में मलबा आया है। सोमवार की सुबह से मलबा हटाने के काम में मशीनें लगाई गई हैं। लेकिन मलबा अधिक होने से सोमवार शाम तक सड़क खुलना मुश्किल है। सोमवार को अधिकांश लोग थल राईआगर सेराघाट रूट से हल्द्वानी गए। मंगलवार को 10 बजे तक सड़क खुलने की संभावना बताई जा रही है।
उधर चंपावत के स्वाला में बंद सड़क खुल गई है।