धारचूला(पिथौरागढ़)।तवाघाट लिपुलेख सड़क के तम्पा मंदिर के पास तीन दिन पूर्व शुक्रवार दोपहर को भारी लैंडस्लाइड के कारण सड़क बन्द हो गयी जो चौथे दिन भी नहीं खुली।शनिवार और रविवार के बारिश के कारण गरबाधार और मलघाट सड़क भी बन्द हो गयी थी। सोमवार को केएमवीएन के धारचूला प्रबंधक धन सिंह बिष्ट ने अपने कर्मचारी मनीष मेहरा को सड़क का निरीक्षण के लिए मोके में भेजा।मनीष मेहरा ने बताया कि मलघाट में सड़क आज शाम को बीआरओ द्वारा खोल दी है। गरबाधार और तम्पा मन्दिर के पास बन्द सड़क दो तीन दिन में खुल जाएगी।प्रबंधक धन सिंह बिष्ट ने बताया कि कल मौसम सही रहने पर 28 दल के 11 यात्री को सड़क मार्ग से गुंजी भेजा जायेगा। और आज गुंजी में उनके 29 यात्री सड़क बन्द होने से गुंजी में ही फंसे है।