पिथौरागढ़। दिल्ली बैंड के पास भारी मलबा जमा होने के कारण मंगलवार सुबह सड़क खुलने की उम्मीद नहीं है। दोपहर एक बजे बाद सड़क खुलने की संभावना है। पिथौरागढ़ घाट सड़क में दिल्ली बैंड में भारी मात्रा में मलबा जमा है। सोमवार को दिन भर मशीनें लगाने के बाद भी मलबा साफ नहीं किया जा सका। प्रशासन और एनएच खंड के अधिकारियों के अनुसार दोपहर बाद ही सड़क यातायात के लिए खुलने की संभावना है। गुरना मंदिर के पास भी पहाड़ी से रुक रुककर पत्थर गिर रहे हैं। इससे वाहनों के संचालन में खतरा बना हुआ है।