पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ घाट मोटर मार्ग मंगलवार शाम तक यातायात के लिए खुल सकता है। दिल्ली बैंड में पहाड़ी खिसकने से आया मलबा हटाना एनएच के लिए चुनौती बना हुआ है। मलबा हटाने के लिए दोनों ओर से मशीनें लगाई गई हैं। लेकिन बार बार मलबा आने से काम प्रभावित हो रहा है।
पहले सोमवार शाम तक सड़क खुलने की बात कही जा रही थी। लेकिन सड़क नहीं खोली जा सकी। उसके बाद मंगलवार सुबह और दोपहर तक खुलने की संभावना जताई गई लेकिन मलबा नहीं हटाया जा सका। अब मंगलवार शाम 6 बजे तक सड़क को यातायात के लिए खुलने की संभावना जताई जा रही है। इधर गुरना में दरार पड़ी पहाड़ी का हिस्सा खतरा बना हुआ है। लगातार पत्थर गिर रहे हैं इससे आवाजाही में हादसा होने का भय बना हुआ है। सड़क तीन दिनों से बंद होने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सब्जी, दूध, अन्य जरूरी सामान सहित भवन निर्माण सामग्री की आपूर्ति प्रभावित हो गई है। आपात स्थिति में लोग थल सेराघाट रूट से आवाजाही कर रहे हैं।