धारचूला(पिथौरागढ़) । धारचूला के घटधार में कल रात लगभग 10 बजे अचानक जमीन धंसने से एक मकान का किचन और शौचालय ध्वस्त हो गया। इस घटना में 7 परिवारों के 26 सदस्य बाल बाल बच गए। भूस्खलन से बीएसएनएल टावर का जनरेटर रूम व टावर भी खतरे की जद में आ गया है। सूचना मिलने पर
उपजिलाधिकारी नन्दन कुमार के निर्देश पर सदर पटवारी चन्द्री चन्द पुलिस और फायर की टीम रात में ही मौके पर पहुच गयी।
साथ ही घटना की सूचना मिलने पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष भूपेंद्र थापा और अन्य लोग प्रशासन का सहयोग के लिए पहुँचे। सदर पटवारी ने बताया कि सीमा नगन्याल के 7 परिवार के 26 सदस्यों को रात में ही सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिया है। किराए में रह रहे मोबिन ने बताया कि अगर ये घटना देर रात में होती तो बड़ी जनहानि भी हो सकती थी। मोबिन ने बताया कि घटना के वक्त उनके परिवार के 5 सदस्य खाना खाकर बैठे थे। तभी अचानक बोल्डर गिरने की आवाज आने लगी साथ किचन और शौचालय वाला कमरा टूटने लगा तो सभी लोगो ने भागकर अपनी जान बचाई।
मंगलवार को उपजिलाधिकारी नन्दन कुमार ने मौके में जाकर पीड़ित परिवारों से मिले और खतरे को देखते हुए बीएसएनएल के अधिकारियों को तत्काल मोबाइल टावर को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। साथ ही तत्काल कार्यवाही नही करने पर विभाग पर आपदा अधिनियम के तहत कार्यवाही की चेतावनी दी है। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर सिचाई विभाग ने मकान को बचाने के लिए क्रेटवाल लगाने कार्य भी शुरू कर दिया है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र थापा और सामाजिक कार्यकर्ता महीराज गर्ब्याल ने बताया कि घटना वाली जगह के पास एक ओर घटखोला नाला तो नीचे की ओर काली नदी से सटा है। काली नदी पिछले तीन चार सालों से घटधार के 200से 300 मीटर क्षेत्र को काट चुकी है। ऐसे में बरसात के समय लोग काफी भयभीत रहते है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र ही एक मजबूत सुरक्षा दीवार का निर्माण करने की मांग की है।