पिथौरागढ़। पिथौरागढ़-घाट एनएच में गुरना मंदिर के पास खतरा बनी पहाड़ी का हिस्सा आखिरकार भरभराकर गिर गया। इससे एनएच में बना बड़ा खतरा दूर हो गया है। उधर दिल्ली बैंड का मलबा हटाने के बाद यातायात सुुचारु कर दिया गया है। गुरना बैंड में गिरे मलबे को हटाते ही यातायात सुचारु हो जाएगा। लेकिन अधिक मलबा होने से इसे साफ करने में समय लग सकता है।
पिथौरागढ़ घाट सड़क दिल्ली बैंड में मलबा आने से तीन दिन से बंद थी। इसके अलावा गुरना मंदिर के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने से खतरा बना हुआ था। मंगलवार शाम पांच बजे जैसे ही दिल्ली बैंड में मलबा हटाकर यातायात सुचारु किया उसी के कुछ देर बाद गुरना मंदिर के पास खतरा बनी पहाड़ी का हिस्सा भी भरभराकर गिर गया। एनएच खंड के अधिकारियों के अनुसार मलबा हटाया जा रहा है। अधिक मलबा होने से यातायात सुचारू होने में समय लग सकता है। लोगों को बुधवार सुबह तक इंतजार करना पड़ सकता है।