पिथौरागढ़। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर होटल श्रेष्ठ पिथौरागढ़ में औषधीय पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर आंवला,अंजीर,लेमन ग्रास,नीम,मीठी तुलसी,गिट्टी,काली हल्दी आदि औषधीय पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर होटल स्वामी और उत्तराखंड पारम्परिक उत्थान समिति के अध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि पिथौरागढ़ के पहाड़ी व घाटी क्षेत्र में औषधीय प्रजातियों के पौंधों का भंडार है। हमारी कई औषधीय प्रजातियां विलुप्त होने के कगार पर है। सरकार व समाजसेवियों को इनके सरंक्षण पर ध्यान देना होगा।तथा सरकार से अपील की कि वनस्पति पौधों के विशेषज्ञों से औषधीय पौंधों की जानकारी यदि स्थानीय लोगो को दी जाय तो विलुप्त होने की कगार पर जो प्रजातियाँ है उनका सरंक्षण किया जा सकता है। स्थानीय स्तर पर सरकार आयुर्वेदिक दवा बनाने का कारखाना खोल दे तो बहुत से लोग रोजगार से जुडेंगे और पलायन पर बहुत हद तक रोक लगेगी।