पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ – घाट नेशनल हाइवे में गुरना मंदिर के पास आया मलबा हटा दिया गया है। मंगलवार रात 11 बजे एनएच खंड के अधिकारियों ने सड़क खुलवाई। इसके बाद मार्ग में फंसे वाहन गंतव्य को रवाना हुए। जिलाधिकारी डा आशीष चौहान ने भी रात में गुरना पहुंचकर सड़क खोलने के लिए चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। एनएच में यातायात सुचारू होने पर लोगों ने राहत महसूस की है। एनएच खंड 9 के एई हरीश बथियाल ने लोगों से 9 बजे बाद ही यात्रा पर निकलने की अपील की है।