पिथौरागढ़। क्वीरी में अष्टमी मेला देखने जा रहे युवक की खाई में गिरकर मौत हो गई। साई पोलू निवासी सुरेन्द्र सन्नी लस्पाल जो रात्रि क्वीरी से जीमिया नौरत देखने अपने साथियों के साथ जा रहा था। क्वीरी जीमिया के बीच में आपदा से 2010 में बनी खाई में पैर फिसलने से 100 मी० गहरी खाई में गिर गया। सिर में गम्भीर चोट के कारण वहगंभीर रूप से घायल हो गया। साथी खाई से निकालकर अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन याने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पट्टी पटवारी नरेन्द्र कुमार ने पंचनामा व पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया।