धारचूला(पिथौरागढ़)। रं कल्याण संस्था का वार्षिक अधिवेशन इस वर्ष 16 एवं 17 अक्टूबर को हल्द्वानी में होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि और रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट सांसद अजय टम्टा, कालाढूंगी के विधायक बंशीधर और धारचूला विधायक हरीश धामी विशिष्ट अतिथि होंगे।रं कल्याण संस्था इकाई हल्द्वानी के अध्यक्ष होशियार सिंह ह्यांकी और उनकी टीम के नेतृत्व वार्षिक अधिवेशन का सारे कार्यक्रम वनांचल बैंकेट और पार्टी लोन ग्राम वनांचल हल्द्वानी में होंगे। 16 अक्तूबर को सीएम और अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत संस्था के पदाधिकारियों और रं समाज के महिलाएं और पुरूष अपने पारंपरिक वेशभूषा में छलिया नृत्य, ढोल नगाड़े और स्वागत गीत प्रस्तुत करेंगे। रं कल्याण संस्था के केंद्रीय महासचिव डॉ. विक्रम रोंकली ने बताया वार्षिक अधिवेशन में दारमा, व्यास,चौदास और रालम पातों चारों घाटी के जनप्रतिनिधियो के साथ ग्रामीण मौजूद रहेंगे। पहले दिन 16 अक्तूबर को अतिथियों के स्वागत के बाद चारों घाटियों की मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री ज्ञापन दिया जाएगा। इस दौरान चारों घाटियों की विभिन्न सांस्कृतिक टीमें भी मौजूद रहेंगी। 17 अक्तूबर को संस्था के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान संस्था के मुख्य संरक्षक नृप सिंह नपलच्याल, केंद्रीय अध्यक्ष बिशन सिंह बोनाल और विभिन्न इकाई के अध्यक्ष और पदाधिकारी सहित कई लोग मौजूद रहेंगे। अधिवेशन में भाग लेने के लिए धारचूला से भी बड़ी संख्या में लोग हल्द्वानी जाएंगे।