मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में पटाखों के गोदाम में विस्फोट से मकान ध्वस्त हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि चार गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। कुछ लोगों के मलबे में दब होने की भी आशंका जताई जा रही है। राहत बचाव कार्य चल रहा है।
मुरैना के बानमौर नगर में जैतपुर रोड स्थित एक मकान में बनाए गए पटाखों के गोदाम में विस्फोट हो गया। विस्फोट से पूरी इमारत ध्वस्त हो गई। गोदाम के मालिक बानमौर निवासी व्यवसायी निर्मल जैन हैं। इसके अलावा इस मकान में किराएदार भी रह रहे थे।
विस्फोट की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को निकाला गया जिनमें से तीन को मौत हो गई जबकि चार लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। कुछ और लोगों के मलबे में दब होने की आशंका है। खोज बचाव का कार्य चल रहा है।