चंपावत 21 नवंबर। चंपावत जिले के बाराकोट विकासखंड के दयारतोली के समीप शनिवार की देर रात कार के खाई में गिरने से एक युवक और एक युवती की मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल हो गए। सभी मंदिर में पूजा करने के बाद घर को लौट रहे थे।
20 नवंबर को मरोड़खान के रेगडू गांव से ग्रामीण पूजा के लिए कैलबकरिया मंदिर गए थे। देर रात लगभग 12 बजे लौटते समय मैक्स जीप संख्या यूके 01 टीए 1505  अनियंत्रित होकर लगभग 60 फीट गहरी खाई मे  गिर गई। इस दुर्घटना में बापरू गांव निवासी ममता 18 वर्ष और विशाल 18 वर्ष की मौत हो गई। जबकि चालक मुकेश कुमार, हेमा देवी, पूजा देवी, हयात राम, तुलसी देवी, रेवती देवी, राहुल और गोपाल दत्त घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मंदिर से दूसरे वाहन से लौट रहे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही खाई में उतरकर घायलों को रेस्क्यू किया। इसके बाद सभी घायलों को पुलिस और अन्य वाहनों से लोहाघाट ‌अस्पताल पहुंचाया। जहां से चार घायलों को गंभीर हालत देखते हुए चंपावत जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लोहाघाट जसवीर सिंह चौहान, एसआई तेज कुमार, कांस्टेबल रामलाल, फायर सर्विस के एलएफएम प्रकाश पांडेय व बाल मुकुंद राणा, डीवीआर सुनील जोशी, फायर मैन प्रमोद कुमार और गोविंद पनेरू शामिल रहे।