पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर के भदेलवाड़ा में अराजक तत्वों ने एक बोलेरो वाहन और बुलेट मोटर साइकिल में आग लगा दी। आग लगने से बुलेट मोटरसाइकिल पूरी तरह से जल गई। आग लगने से बोलेरो वाहन और दुकान के शटर को भी नुकसान पहुंचा है।

पुलिस को सौंपी तहरीर के अनुसार कुमौड़ निवासी यश महर ने भदेलवाड़ा में बोलेरो कार खड़ी की थी। बोलेरो के समीप ही अजय राठौर की बुलेट मोटरसाइकिल भी खड़ी थी। रविवार की रात अज्ञात अराजकतत्वों ने दोनों गाड़ियों में आग लगा दी। वाहनों में आग लगने का पता चलने पर लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। फायर कर्मियों के पहुंचने तक बुलेट मोटरसाइकिल पूरी तरह जल गई। आग लगने से बोलेरो कार को भी काफी नुकसान पहुंचा है। लोगों ने वाहनों में आग लगने वाले अराजकतत्वों का पता लगाकर दंडित करने की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने वाहनों में आग लगाने के मामले की जांच शुरू कर दी है।