बिजनौर। देहरादून से हल्द्वानी के लिए सवारियां लेकर उड़े हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने से बिजनौर के अफजलगढ़ के कालागढ़ में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी।
सोमवार को लगभग साढ़े 11 बजे बजे पवन हंस कंपनी का देहरादून से हल्द्वानी जा रहा हेलीकाप्टर अचानक खेतों में उतरा गया। हेली में पायलट, सह पायलट और उत्तराखंड के एक अधिकारी सवार थे।
अचानक हेलीकॉटर में रेड सिग्नल मिलने के कारण अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भिक्कावाला मार्ग मीरापुर मोदीवाला चौराहे से करीब 4 किलोमीटर आगे नागेंद्र सिंह के खाली खेत में अचानक इमरजेंसी लैंडिंग की गई। हेलीकॉप्टर के अचानक खेत में उतरने से वहां पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर कस्बा इंचार्ज अनोखे लाल गंगवार, एसआई बृजपाल सिंह फोर्स सहित मौके पर पहुंचे।