धारचूला(पिथौरागढ़)। जिलाधिकारी ने जौलजीबी मेले की तैयारियो की बैठक लेने के बाद धारचूला पहुँच कर घटखोला में बन रहे तटबंध का निरीक्षण किया और मौके में सिचाई विभाग के अधिकारियों से निर्माण कार्य की जानकारी लेते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। उसके बाद डीएम ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र एलधारा का मौके पर पहुँच निरीक्षण किया। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र थापा, सभासद प्रेमावती कुटियाल,खड़क सिंह दानू ने मानसून काल मे एलधारा से आये बोल्डर से 6 मकानों की नुकसान और अन्य समस्याओं से अवगत कराया।भूपेन्द्र थापा ने कहा कि हिलवेज कम्पनी द्वारा बलुवाकोट से तवाघाट तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा।भूपेन्द्र थापा ने डीएम से अतिशीघ्र एलधारा में सड़क चौड़ीकरण और सुरक्षा दीवाल का कार्य शुरू करने की मांग की जिसपर डीएम ने उपजिलाधिकारी दिवेश शाशनी को कार्यदायी संस्था हिलवेज के साथ बैठक कर शीघ्र कार्य कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी दिवेश शाशनी, नायब तहसीलदार डीके लोहनी, कोतवाल कुंवर सिंह रावत,पटवारी चन्द्री चन्द,कृष्ण कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उधर खोतिला, देवल,और मल्ली बाजार के आपदा पीड़ित 28 किलोमीटर दूर आकर जौलजीबी मेले की तैयारी की बैठक ले रही जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।आपदा पीड़ित काजल देवी ने जिलाधिकारी को बताया कि स्टेडियम में पानी, शौचालय और बच्चों की पढ़ाई की समस्याओं के बारे में बताया और साथ ही दो महीने से अभी तक पटवारी की लापरवाही के मुआवजा नही मिलने और शीघ्र विस्थापन की बात रखी।जिसपर जिलाधिकारी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।और साथ ही जिलाधिकारी के धारचूला पहुँचने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र थापा, सभासद प्रेमावती कुटियाल और नवीन खर्कवाल ने पुष्प के गुच्छे भेंट करते हुए नगर की समस्याओं का ज्ञापन दिया।