पिथौरागढ़ 22 नवंबर। उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता और राज्य आंदोलनकारी बीडी कोहली का निधन हो गया है। उनके निधन पर यूकेडी कार्यकर्ताओं और राज्य आंदोलनकारियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के हुड़ेती निवासी बीडी कोहली का सोमवार दोपहर एक बजे ह्दयगति रुकने से निधन हो गया। बीडी कोहली अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोक सभा सीट से उक्रांद के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। उनके निधन को उत्तराखंड क्रांति दल के पिथौरागढ़ जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर पुनेड़ा ने अपूरणीय क्षति बताया है। उन्होंने कहा कि बीडी कोहली यूकेडी के एक मजबूत स्तंभ थे। उनके निधन पर यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी, चंद्रशेखर कापड़ी, जगत सिंह मेहता, मदन मोहन पोखरिया, चंद्र प्रकाश कोहली सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख जताया है। कोहली के निधन पर जिले के राज्य आंदोलनकारियों और शिल्पकार फोरम ने गहरा शोक जताते हुए सोमवार को दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर एडवोकेट शंकर राम कोहली, जीवन राम, कबीर, दान बहादुर, राम लाल कोहली, एपी धौनी, प्रेम बहादुर, जगदीश, मनोहर लोहिया, विनोद कुमार, जीवन राम विश्वकर्मा मौजूद रहे।