पिथौरागढ़ 22 नवंबर। एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने किशोरी को टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया है। पिथौरागढ़ शहर में बीते 16नवंबर को बाइक की टक्कर से 15 साल की किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार युवक फरार हो गया था। इस मामले में घायल किशोरी के परिजनों ने पिथौरागढ़ कोतवाली में तहरीर दी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 279/338 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। बाइक सवार की धरपकड़ के लिए प्रयास कर रहे एसआई संजय पूनिया और कांस्टेबल नरेश बोरा ने आरोपी मोहित को रविवार को रामलीला मैदान के समीप से गिरफ्तार कर लिया। उसे सोमवार को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।