पिथौरागढ़ 22 नवंबर। पिथौरागढ़ जिले की सड़कों में नाबालिग बाइक सवार बेखौफ होकर दुपहिया वाहनों को सड़कों पर दौड़ा रहे हैं। पुलिस ने ऐसे बाइक सवारों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। पहले दिन पुलिस ने 25 नाबालिगों को पकड़ा। सभी के वाहन सीज कर दिए गए हैं।

बता दें कि पिथौरागढ़ की सड़कों में तेज रफ्तार बाइकर्स के कारण राहगीरों को खतरा बना हुआ है। बाइक और स्कूटी सवार नाबालिगों द्वारा लोगों को घायल घायल करने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। नाबालिगों द्वारा वाहन दौड़ाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी लोकेश्वर स‌िंह ने जिला पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने सोमवार को वाहन चला रहे 25 नाबालिगों को पकड़ा। सभी के वाहन सीज कर दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि वाहन चलाते पकड़े गए नाबालिगों के अभिभावकों की काउंसलिंग करने के बाद ही सीज किए गए वाहनों को छोड़ा जाएगा।