पिथौरागढ़। काली और गोरी नदी के संगम स्थल पर स्थित ऐतिहासिक और व्यापारिक जौलजीबी मेले का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। यह जानकारी देते हुए जिला अधिकारी रीना जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री धामी 14 नवम्बर को हेलीकॉप्टर द्वारा अपराहन 1 बजे जनपद के एसएसबी कैम्प ज्योग्यूड़ा हैलीपैड जौलजीबी पहुंचेगें। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री धामी अपराहन 1:35 बजे कार्यक्रम स्थल जौलजीबी पहुंचकर जौलजीबी मेला-2022 के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। तदुपरांत अपराहन 3 बजे एसएसबी कैम्प हैलीपैड जौलजीबी से हेलीकॉप्टर द्वारा देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रशासन ने जौलजीबी मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मेला स्थल पर दुकानें लगी हुई है। सरकारी विभागों के स्टाल भी लगाए गए हैं। इन स्टॉलों के माध्यम से लोगों को सरकारी विकास कार्यों की जानकारी दी जाएगी। प्रशासन द्वारा मेला स्थल पर सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं।