पिथौरागढ़। अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान पिथौरागढ़ स्थित वन विश्राम गृह में ठहरे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दूसरे दिवस रविवार को मॉर्निंग वाक ( प्रातः कालीन भ्रमण ) पर निकले तथा अपनी पुरानी यादें ताजा की। अपने गृह जनपद पिथौरागढ़ में बचपन में मुख्यमंत्री पिथौरागढ़ शहर में अपने यार-दोस्तों के साथ जिन स्थानो पर खेला करते थे व घूमा करते थे, उन्होंने उन स्थानों का पैदल भ्रमण किया तथा अपनी पुरानी यादें ताजा की। भ्रमण के दौरान उन्होंने चाय भी पी। प्रातः कालीन भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने मॉर्निंग वाक पर निकले शहर के लोगों से बातचीत भी की, जिनमें उनके कुछ पुराने मित्र भी शामिल थे। अपने पुराने मित्रों व स्थानीय लोगों से मिलकर माननीय मुख्यमंत्री बहुत ही खुश हुए। भ्रमण के दौरान उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी, नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

