पिथौरागढ़। धारचूला के गर्गुवा गांव में रिश्ते के नाती को धारदार हथियार से मौत के घाट उतारने के आरोपी नेपाली गगन सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद मासूम वंश का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। जबकि हमले में घायल वंश के दादा कुशल सिंह कुंवर को पिथौरागढ़ जिला अस्पताल से हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है।
विदित हो कि गर्गुवा गांव निवासी कुशल ‌सिंह कुंवर के बड़े भाई स्व.भीम सिंह का साला गगन सिंह रविवार को नेपाल से अपनी दीदी कैंची देवी के घर आया था। सोमवार दोपहर कुशल सिंह की बहू 32 वर्षीय कविता देवी अपने दो वर्षीय बेटे वंश सिंह कुंवर को नहलाने के बाद धूप में तेल मालिश कर रही थी। तभी सनकी गगन सिंह ने धारदार हथियार से अचानक वंश पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। कविता ने किसी तरह घर के अंदर दरवाजा बंद करके अपनी जान बचाई। आरोपी ने मृतक वंश के दादा 60 वर्षीय कुशल सिंह पर भी जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में कुशल सिंह के एक हाथ की उंगलियां कट गईं। घटना के समय मृतक के पिता रमेश सिंह कुंवर अपने पशुओं के साथ जंगल गए हुए थे। घटना को अंजाम देने के बाद नेपाली गगन सिंह मौके से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने देर शाम गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार को मासूम वंश का पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना से जहां मासूम वंश के माता पिता सहित अन्य परिजन गहरे सदमे हैं मैं है वहीं गांव में दहशत का माहौल है।