पिथौरागढ़। शुक्रवार को विकास खंड सभागार में समाज कल्याण द्वारा योजनाओं से संबंधित बहुदेशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगोला द्वारा किया गया । शिविर में समाज कल्याण विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ,राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग, सहकारिता विभाग ,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग ,बाल विकास विभाग द्वारा अपने अपने स्टाल लगाए गए थे तथा अपने विभागों से संबंधित जानकारी भी मुहैया कराई गई शिविर में 23 लोगों के विकलांग प्रमाण पत्र निर्गत किए गए वही पंचायती राज विभाग द्वारा 35 नकल प्रमाण पत्र, 5 जन्म प्रमाण पत्र ,8 मृत्यु प्रमाण पत्र ,10 राशन कार्ड निर्गत किए गए तथा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 89 लोगों को बीपीएल प्रमाण पत्र निर्गत किए गए तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा 33 यूडीआईडी कार्ड एवं 83 वृद्धावस्था 12 विधवा पेंशन 17 दिव्यांग पेंशन एवं 4 शादी अनुदान के फार्म सहायक समाज कल्याण अधिकारी संजय भट्ट द्वारा भरे गए वही स्वास्थ्य विभाग से हड्डी रोग विशेषज्ञ डा दीपक चंद्र कन्याल , नेत्र रोग विशेषज्ञ डा के एस बृजवाल, नाक कान रोग विशेषज्ञ डॉ कविता लोहनी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नसीमा बानो द्वारा कुल 22 विकलांग प्रमाण पत्र निर्गत किए गए शिविर में कुल 50 दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाए गए शिविर में प्रभारी खंड विकास अधिकारी विपिन चंद्र उपाध्याय जिला पंचायत सदस्य चंदन वाणी जिला पंचायत सदस्य कल्याण राम, एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित थे