बेरीनाग। बेरीनाग में स्कूल से घर लौट रहे 13 वर्षीय छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। छात्र की मौत से परिजन सदमे में हैं।
बृहस्पतिवार को बना गांव निवासी 13 वर्षीय अंकित कुमार पुत्र बसंत राम स्कूल से अन्य बच्चों के साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान त्रिपुरादेवी में बिजली के पोल के स्टेक में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने के बाद अन्य बच्चों ने शोर मचाकर मदद मांगी। जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे बेरीनाग थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी ने करंट लगने से बेहोश अंकित कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंकित कुमार राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय त्रिपुरा देवी में पढ़ता था। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।