पिथौरागढ़ 24 नवंबर। नाचनी क्षेत्र से लापता हुई नाबालिग किशोरी को पुलिस ने रामनगर से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
नाचनी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाने में 27 अगस्त को अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में एसपी लोकेश्वर सिंह ने थाना पुलिस को शीघ्र ही नाबालिग को तलाश कर परिजनों तक पहुंचाने के निर्देश दिए थे। नाचनी के थानाध्यक्ष हेम चंद्र पंत ने एसआई कंचन कुमार पलड़िया के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर तलाशी शुरू की गई। जांच के दौरान किशोरी को रामनगर पीरूमदारा से बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363/366/376 भादवि और 5/6 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने वाले देवीपुरा मालधन चौड़ निवासी प्रकाश राम को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।