रुद्रपुर। उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में तीन साल मायके में रहने के बाद ससुराल लौटी पत्नी ने ससुराल लौटने के नौवें दिन ही हुए विवाद में पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार में ले लिया है।पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार को रम्पुरा में बाइक मैकेनिक किशन कोली उर्फ टेनी (28) की घर पर संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। उसके परिजनों के बयानों पर पुलिस ने उसकी पत्नी कमलेश से पूछताछ शुरू की थी। पूछताछ में कमलेश ने अपना जुर्म कबूल किया है।कमलेश ने पुलिस को बताया कि किशन रोज शराब पीकर आता था और यह उसे अच्छा नहीं लगता था। घटना वाली रात भी किशन शराब पीकर आया था। इसे लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था। किशन के भाई भजनलाल की तहरीर पर पुलिस ने कमलेश को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। किशन की मौत के बाद उसकी वृद्ध मां रामवती और भाई व बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।