पिथौरागढ़। उत्तराखंड पारंपरिक उत्थान समिति द्वारा सहकारी संस्था इफको नई दिल्ली के सहयोग से अस्पताल में कंबल और रूम हीटर प्रदान किए। यह सामग्री जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने अस्पताल प्रबंधन और अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं तीमारदारों को प्रदान की।
उत्तराखंड पारंपरिक उत्थान समिति के अध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि समिति इफको के सहयोग से हर वर्ष सीमांत जनपद में जरूरतमंदों को जाड़े में कंबल वितरित करती आ रही है। उन्होंने सहयोग के लिए इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी का आभार जताया। महिला चिकित्सालय के पीएमएस डाक्टर जेएस नबियाल ने कंबल और हीटर उपलब्ध कराने के लिए समिति का आभार जताया। इस अवसर पर समिति की निदेशक प्रगति सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र बोहरा, बाल साहित्यकार ललित शौर्य, विक्रम सिंह, पवन भंडारी, सचिन बेलाल उपस्थित रहे।