पिथौरागढ़। रेडक्रास सोसाइटी द्वारा पिथौरागढ़ के छात्र-छात्राओं के लिए तीन दिवसीय फर्स्ट एड प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में 50 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं।
नगरपालिका सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ रेडक्रास सोसाइटी के स्टेट चेयरमैन कुंदन टोलिया, जिला चेयरमैन एमसी पंत, सचिव भगवान सिंह, सदस्य सरोज जोशी, डॉ.तारा सिंह, योगेश पांडेय ने किया। इस अवसर पर जिला चेयरमैन ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को फर्स्ट एड की जानकारी देना है। यह प्रशिक्षण लेकर छात्र-छात्राएं तमाम
आपात स्थितियों में जरूरतमंदों को मदद पहुंचा सकते हैं। शिविर में विभिन्न विद्यालयों के 50 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। इन छात्र-छात्राओं को जिला चिकित्सालय के मास्टर ट्रेनर डॉ.रोहित ग्रोवर,
जिला महिला अस्पताल के डॉ.विजय पांडेय, डॉ.कृतिका अवस्थी, डॉ.विनीता चंद
प्रशिक्षण दे रहे हैं। पहले दिन डाक्टरों ने दुर्घटना के घायलों की मरहम पट्टी और स्ट्रेचर से अस्पताल पहुंचाने तक का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन रेडक्रास के चेयरमैन एमसी पंत और सचिव भगवान सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया। समापन 21 दिसंबर को होगा।