पिथौरागढ़। पुखरौड़ा ग्राम सभा के आंफर से टुपाघर न्याल तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतर आए। आक्रोशित ग्रामीणों ने पिथौरागढ़-थल मोटर मार्ग में चक्काजाम कर दिया। इसके चलते तीन घंटे तक यातयात ठप रहा।
पूर्व चेतावनी के अनुसार पुखरौड़ा के ग्रामीण मंगलवार को सड़कों पर उतर आए। सुबह पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सुवालेख में सड़क जाम कर दी। इससे पिथौरागढ़ और थल की ओर आवाजाही कर रहे वाहन फंस गए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ग्राम सभा पुखरौड़ा टुपाधार में आंफर से टुपाघर न्याल के लिए शासन से एक किलोमीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है। एक साल पूर्व धनराशि स्वीकृत होने के बाद भी निर्माण नहीं किया जा रहा है।चक्काजाम की सूचना मिलने पर पिथौरागढ़ से तहसीलदार पंकज चंदोला और लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सुनील कुमार मौके पर पहुंचे। सहायक अभियंता सुनील कुमार के लिखित आश्वासन पर ग्रामीणों ने तीन घंटे बाद जाम खोला। चक्काजाम करने वालों में ग्रामीण रघुवीर चंद, मनोज चंद, प्रकाश चंद, योगेश, भगवान चंद, इंदर, राजेंद्र चंद, भरत चंद, बहादुर चंद, सागर, विशाल चंद, पवन, तनुजा, विमला, दीपा, भावना, आशा देवी, पार्वती देवी, लीला देवी, सीता चंद, सोनू चंद सहित तमाम क्षेत्रवासी शामिल थे।