पिथौरागढ़। एसएसबी की 55वीं वाहिनी ऐंचोली पिथौरागढ़ में बल का 59वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने किया। उन्होंने स्थापना दिवस पर बल के सभी अधिकारियों और जवानों को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एसएसबी द्वारा जवानों की वॉलीबाल प्रतियोगिता, रस्साकसी, बच्चों की जलेबी दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जवानों और बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उप कमांडेंट वागेंद्र कुमार यादव, प्रशांत कुमार मिश्रा, सहायक कमांडेंट संतोष लाल, समीर राणा सहित बल के सभी अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।