पिथौरागढ़। सुधि फाउंडेशन द्वारा पिथौरागढ़ के सुर ताल कला केंद्र एंचोली के आचार्य और छात्रों को गोविंद बल्लभ पंत गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान हल्द्वानी में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया।
केंद्र के पंडित हेमंत गुरु महाराज, आचार्य अंकित पांडेय, छात्र लोकेश सिंह और विनय जोशी को सुधि फाउंडेशन की ओर से हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें संगीत और नशामुक्ति को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के लिए दिया गया। सम्मान मिलने पर सुर ताल कला केंद्र में खुशी है। केंद्र के संचालक पंडित हेमंत गुरु महाराज ने कहा कि संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का उनका यह अभियान जारी रहेगा।