पिथौरागढ़। भाजपा के नवनिर्वाचित जिला महामंत्री राकेश देवलाल का सोमवार को पार्टी कार्यालय में स्वागत किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी ने राकेश देवलाल को मिष्ठान खिलाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री राकेश देवलाल ने दायित्व देने के लिए संगठन का आभार जताया उन्होंने कहा कि वह पार्टी की मजबूती को लेकर कार्य करेंगे इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनोज सामान्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बोहरा, जिला उपाध्यक्ष मीनू बिष्ट, गेहराज पांडे, राजेंद्र जोशी, महेश पाठक, पवन जोशी, राजेश शर्मा समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।