पिथौरागढ़। नगर पालिका सभागार में रेड क्रास समिति की ओर से आयोजित फर्स्ट एड कार्यशाला का समापन हो गया है। कार्यशाला में 62 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यशाला के समापन पर मुख्य अतिथि डीएम रीना जोशी ने कहा कि इस कार्यशाला में प्रशिक्षण की उपयोग्यता तभी होगी तब आप दूसरों की सेवा के लिए तत्परता से कार्य करेंगे। पीड़ित की सेवा उत्तम है। रेडक्रास मानवता की शिक्षा देता है। संस्था के चेयरमैन एमसी पंत ने कहा कि युवाओं ने जो ज्ञान यहां लिया है उसे सेवा भाव के साथ व्यवहार में लाएं। कोषाध्यक्ष नवराज भैंसोड़ा ने सभी का आभार जताया। संचालन सचिव भगवान सिंह ने किया। डॉ. योगेश पांडेय, डॉ. कृतिका अवस्थी, डॉ. ज्योति चंद, डॉ. लवी पुनेठा ने कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर मेजर सरोज जोशी, अमन, प्रेरणा, प्रदीप, गरिमा, अंजलि, विजय, हिमांशी, पल्लवी, दीपाली, गीतांजलि, लोकेश, गौरव, हिमांशी, निकिता, दिया आदि शामिल रहे।