पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने जनपद में गठित वन पंचायतों के अभिलेखों के संबंध में बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पूर्व बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी उप जिलाधिकारियों को तहसीलों के रिकॉर्ड की जांच कर वन पंचायतों के गठन से संबंधित अभिलेख सीके-53 ढूंढने के निर्देश दिए गये थे। जिसके क्रम में अपर जिलाधिकारी एफआर चौहान ने बताया कि जनपद में गठित कुल 1596 वन पंचायतों के सापेक्ष 758 वन पंचायतों के अभिलेख तहसीलों से मिलें हैं, जिनमें से 600 वन पंचायतों के सीके-53 तथा 158 वन पंचायतों के खसरा आदि अन्य अभिलेख मिले हैं। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन गठित वन पंचायतों के अभिलेख नहीं मिले हैं उन वन पंचायतों का गठित टीम के माध्यम से स्थलीय निरीक्षण कर नये अभिलेख तैयार किए जाएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी एफआर चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।