पिथौरागढ़। ज्ञान प्रकाश संस्कृत पुस्तकालय समिति के निदेशक डॉ.पीतांबर अवस्थी ने पिथौरागढ़ के जाख पंत गांव में लोगों को नशामुक्ति को लेकर जागरूक किया। उन्होंने घर-घर जाकर पर्चे बांटे और लोगों से नशामुक्त समाज बनाने के लिए शपथ लेने का आह्वान किया।जाख पंत गांव में आयोजित गोष्ठी में उन्होंने कहा कि नशा आज समाज में फैल चुका है। नशे के कारण युवा पीढ़ी खोखली होती जा रही है। नशे के ‌खिलाफ एक जनांदोलन चलाने की जरूरत है। नशा वर्तमान में किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि पूरे समाज की समस्या बन चुका है। इसलिए सभी को इसके खिलाफ आगे आकर एकजुट होने की जरूरत है। गोष्ठी में दिवाकर पंत, गोदावरी, हेमा, चंद्रकला, सावित्री, निर्मला और सुमन बिष्ट ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने डॉ.अवस्थी की इस मुहिम की प्रशंसा की।