धारचूला(पिथौरागढ़)। 24 दिसंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर आज महाविद्यालय बलुवाकोट में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के हेमराज पंत और एनएसयूआई के मोहित तीतियाल ने नामांकन कराया।
उपाध्यक्ष अनिल कुमार,महासचिव टिकेंद्र सिंह,सयुक्त सचिव रेनू कोषाध्यक्ष दीपक धामी तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि रीतू धामी, शिखा चुनारा,छात्रा उपाध्यक्ष के लिए जूही तथा रितिका फिरमाल ने अपना नामांकन कराया।
चुनाव अधिकारी डॉ अतुल चंद्र ने बताया कि 22 दिसंबर 12:00 बजे तक नाम वापसी तथा शाम 4:00 बजे मतपत्रों की जांच के बाद वैध प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी।
इस दौरान प्राचार्य डॉक्टर कामद कुमार, डॉ जगत सिंह कठायत, डॉ आरके तिवारी, डॉ केएस राणा, नक्षत्र पाठक आदि मौजूद रहे।